शिक्षा कार्यक्रम

श्रद्धावान ( पहला सोपान )

कोई भक्त निम्नलिखित मानदण्ड के अनुसार भक्ति करेगा तो वह श्री श्री राधामाधवहरी जी का कृष्ण भक्ति के अभ्यास पर श्रद्धावान के रूप में पहला सोपान प्राप्त करेगा ।
1.वह व्यक्ति जो प्रतिदिन हरे कृष्ण  महामंत्र का कम से कम एक माला जप करता है ।  
2.वह व्यक्ति जो भगवान् कृष्ण के शिक्षा को पढता है जिस प्रकार से  प्रभुपाद के पुस्तकों में है ।
3.वह भक्त जो मन्दिर के दर्शनार्थियों के बीच कार्यशील रहता है जो कि दर्शन करने आते हैं,और वह अक्सर मन्दिर में आकर कृष्ण सेवा में हाँथ बँटाता है ।

कृष्ण सेवक ( दूसरा सोपान )

 
 
 
 
 
 

1.